नववर्ष 2026 की शुरुआत के साथ ही जिला सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ अपने जीरो टॉलरेंस अभियान को और धार देते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की है। नशा तस्करी के विरुद्ध सप्लाई साइड और डिमांड साइड दोनों स्तरों पर सख्त कार्रवाई करते हुए सोलन पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय चिट्टा तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने पांच नशा तस्करों को गिरफ्तार कर दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं तथा उनके कब्जे से 100 ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया। पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने सोलन में गुरुवार को पत्रकारवार्ता में बताया कि मामले की शुरुआत हुई, जब एसआईयू टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सलोगड़ा मेला ग्राउंड में चिट्टा बेचने की फिराक में खड़े दो आरोपियों जितेश उर्फ मुन्ना (28 वर्ष) और नीरज (31 वर्ष) को गिरफ्तार किया। दोनों के कब्जे से छह ग्राम से अधिक चिट्टा बरामद किया गया। जांच में सामने आया कि दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रह चुके हैं।
दोनों को चार दिन की पुलिस रिमांड पर लेकर उनसे मुख्य सप्लायर के बारे में पूछताछ की गई। उन्होंने बताया इसी दौरान मध्यरात्रि को पुलिस को सूचना मिली कि मुख्य सप्लायर इकबाल द्वारा दो अन्य व्यक्तियों को चिट्टा सप्लाई किया गया है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साहिल (25 वर्ष) और करण (22 वर्ष) को 7.23 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। इनके खिलाफ थाना सदर सोलन में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि गहन पूछताछ और तकनीकी साक्ष्यों के विश्लेषण से पुलिस ने इस नेटवर्क के मुख्य सप्लायर इकबाल उर्फ बिट्टू तक पहुंच बनाई। पुलिस ने उसे जीरकपुर, पंजाब से 87 ग्राम चिट्टा सहित गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच में आरोपी को एक कुख्यात चिट्टा सप्लायर बताया गया है, जो लंबे समय से हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की आपूर्ति कर रहा था।
एसपी के बोल
जिला सोलन पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ ऐसी सख्त और प्रभावी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी, ताकि विशेष रूप से युवाओं को नशे की दलदल से बाहर निकालकर उन्हें सकारात्मक दिशा दी जा सके। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी इकबाल उर्फ बिट्टू को माननीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है, ताकि उससे गहन पूछताछ कर इस अंतरराज्यीय नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और लिंक का पता लगाया जा सके।
Reviewed by SBR
on
January 09, 2026
Rating:

No comments:
Welcome TO SBR Group