SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

मंडी की रसोई में खप गया चार हजार क्विंटल लूण

 


मंडी जिला में हर दिन जलते चूल्हे पर बनती दो जून की रोटी में चार हजार क्विंटल सरकारी नमक ही खप गया है। बीते दो महीनों के भीतर ही मंडी में 85 हजार क्विंटल आटा चट हो गया है। उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित हुए सरकारी राशन के आंकड़े तो यही बताते हैं कि इस समय अवधि के तहत पौने दस लाख लीटर तेल लोग हजम कर गए हैं। खाद्य विभाग के आंकड़े यह बता रहे हैं कि इस राशन का वितरण मंडी जिला में नबंवर और दिसंबर माह में किया गया है। मंडी जिला में कुल राशन कार्डधारक सवा तीन लोगों को यह राशन मुहैया करवाया गया है। उचित मूल्य दुकानों द्वारा 323950 राशन कार्ड धारकों को आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है।


यह वितरण एपीएलए बीपीएलए अंत्योदय अन्न योजना तथा प्राथमिक गृहस्थियां योजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2025 तथा दिसंबर 2025 के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 84990 क्विंटल आटा, 54493 क्विंटल चावल, 10915 क्विंटल दालें, 8162 क्विंटल चीनी, 981639 लीटर खाद्य तेल तथा 4018.41 क्विंटल नमक वितरित किया गया। जिला मंडी में खाद्य आपूर्ति निगम के 19 गोदामों के माध्यम से 855 उचित मूल्य की दुकानों से सरकारी राशन का वितरण होता है। इस दौरान आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों द्वारा 323950 राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा रहा है।


निरीक्षण में पाई अनियमितताएं, वसूला जुर्माना

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा नवम्बर 2025 से दिसंबर 2025 के दौरान विभिन्न नियंत्रण आदेशों के तहत कुल 1039 निरीक्षण किए गए। निरीक्षणों के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर इस अवधि में कुल 10400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण एवं नमूने लेने के निर्देश भी दिए।


मंडी में राशन वितरण को खुलेंगी नई दुकानें

मंडी डीसी अर्पूव देवगन ने बताया कि राशन का वितरण सही से हो और उचित मुल्य की दुकानों पर लोगों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े इसके लिए कुछ नई दुकाने खोली जाएंगी।

मंडी की रसोई में खप गया चार हजार क्विंटल लूण मंडी की रसोई में खप गया चार हजार क्विंटल लूण Reviewed by SBR on January 25, 2026 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.