सुंदरनगर पुलिस ने डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण के दिशा निर्देशों अनुसार किरतपुर-नेरचौके फोरलेन पर सुंदरनगर के पुुंघ में नाकाबंदी करते हुए पैदल जा रहे 19 वर्षीय युवक को 481 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना सुंदरनगर की टीम में एएसआई दौलत राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी हंसराज, आरक्षी कुलदीप और सतीश कुमार पुंघ में नाकाबंदी पर मौजूद थे। इस दौरान सुंदरनगर से जडोल की ओर से पैदल ज रहे युवक को शक के आधार पर जांच के लिए तो रोका ।तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 481 ग्राम चरस बरामद की गई।आरोपी की पहचान सूर्यांश(19 वर्ष) निवासी गांव व डाकघर कुतेहड़ा, तहसील घुमारवीं, जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
बाइक सवार 400 ग्राम चरस के साथ धरा
मंडी। पुलिस थाना पद्धर की टीम ने नशीले पदार्थों के खिलाफ एक महत्वपूर्ण कार्रवाई करते हुए तेग सिंह पुत्र श्री गीता नंद, निवासी उप तहसील कटौला, जिला मंडी, को गिरफ्तार किया। आरोपी मोटरसाइकिल पर सवार था, जब पुलिस ने उससे 400 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

No comments:
Welcome TO SBR Group