शिमला में नगर निगम और लोअर बाजार के दुकानदारों के बीच झड़प हो गई। शनिवार को नगर निगम की टीम जब लोअर बाजार का निरीक्षण करने गई तो कई दुकानदारों ने सडक़ों पर ही सामान रखा था। इसके चलते नगर निगम की टीम ने उनका सामान जब्त कर लिया। इस दौरान कई तहबाजारियों का सामान भी जब्त किया। ऐसे में लोअर बाजार के दुकानदार भडक़ गए और नगर निगम की गाड़ी को रोक दिया। इसके बाद नगर निगम कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच काफी देर तक बहस हुई। बात हाथापाई तक पहुंच गई थी। लेकिन लोगों ने रोक दिया। इस पर एमसी के एक कर्मचारी ने कुछ कहा तो दुकानदार भडक़ गए। भडक़े दुकानदार ने कहा कि ‘भाईसाहब आपकी नौकरी है, दो मिनट में चली जाएगी।
आंखे किसी और को दिखाना’। इस पर मामला गरमा गया। इस दौरान लोअर बाजार में काफी भीड़ जुट गई। इसके बाद पुलिस के जवानों ने मामला शांत किया। निगम प्रशासन का कहना है कि टीम कोर्ट के आदेशों की पालना कर लोअर बाजार का दौरा करती है। इस दौरान कई तहबाजारियों का सामान भी जब्त किया जाता है। लोअर बाजार के दुकानदारों का कहना है कि फेस्टिवल सीजन में दुकानदारों को थोड़ी छूट मिलनी चाहिए। क्योंकि बरसात के दौरान कारोबारियों को काफी घाटा हुआ है। जब भी निगम के कर्मचारी यहां का दौरा करते हैं तो वह गलत व्यवहार करते हैं। इसके लिए व्यापार मंडल के लोग नगर निगम आयुक्त से भी मिलने गए लेकिन उन्होने मिलने से मना कर दिया।

No comments:
Welcome TO SBR Group