गोबिंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं हिमाचल ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में मंडी भराड़ी फोरलेन पुल के पास गोविंद सागर झील में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोट्र्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर एवं ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रेडीशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कृष्ण कुमार कसाना और रितेश अहलूवालिया द्वारा की गई। जबकि बतौर मुख्य अतिथि ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रेडिशनल स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं टूरिज्म कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक डॉ. राजीव कुमार ने शिरकत की। इस अवसर पर विशेष रूप से अटल बिहारी वाजपेई पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली से सेवानिवृत्त डिप्टी डायरेक्टर रेलू राम ठाकुर मौजूद रहे। हिमाचली परंपरा अनुसार गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रधान सराज अख्तर एवं ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान निर्मला राजपूत एवं ड्रैगन बोट हिमाचल प्रदेश एंड ट्रेडीशनल स्पोट्र्स एसोसिएशन के पदाधिकारी कृष्ण कुमार कसाना एवं रितेश अहलूवालिया ने मुख्य अतिथि डाक्टर डा. राजीव कुमार एवं विशेष अतिथि रेलु राम ठाकुर को हिमाचली टोपी हिमाचली शॉल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर खिलाडिय़ों को गोविंद सागर झील में निशुल्क ड्रैगन बोट का प्रशिक्षण देने हेतु मुख्य अतिथि डा. राजीव कुमार द्वारा ड्रैगन बोट का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसमें भारत देश की लगभग 28 राज्यों के साथ-साथ बीएसएफ और रेलवे व आर्मी इत्यादि की भी टीमें भाग लेंगी। इसमें लगभग 600 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। गोविंद सागर एडवेंचर एंड वॉटर स्पोर्ट्स एसोसिएशन और हिमाचल गोविंद सागर वॉटर स्पोर्ट्स अकादमी के तहत खिलाडिय़ों को ड्रैगन बोट का निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। टूरिज्म कारपोरेशन के एमडी डा. राजीव कुमार ने कहा कि एसोसिएशन प्रधान सराज अख्तर, कोषाध्यक्ष निर्मला राजपूत, टेक्निकल डायरेक्टर इशान अख्तर एवं हेम राज ठाकुर इत्यादि के प्रयास बहुत ही सराहनीय हैं। इस मौके पर इंजीनियर पंडित सत्यदेव शर्मा, शालिनी शर्मा, दीक्षा शर्मा, कृष्ण कुमार कसाना, गरिमा ठाकुर, ज्योति ठाकुर, ईशानी ठाकुर एवं दौलत राम धीमान, संतोष कुमार, पंकज एवं हरीश इत्यादि के इलावा हिमाचल के विभिन्न जिलों के वॉटर स्पोट्र्स खिलाड़ी मौजूद रहे।
Reviewed by SBR
on
January 11, 2026
Rating:

No comments:
Welcome TO SBR Group