SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

हिमाचल के अर्की में भीषण अग्निकांड, एक के बाद एक कई धमाके, बच्चे की मौत, 8-9 लोगों के मलबे में दबने की आशंका

 Himachal Arki Cylinder Blast Fire: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के अर्की में भीषण अग्निकांड सामने आय़ा है. यहां पर अर्की के निचले बाजार में बीती रात को आग लग गई. इस दौरान करीब 15 घर जलकर राख हो गए हैं और एक बच्चे की भी जिंदा जलने से मौत हो गई है. फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि 8-9 लोग लापता हैं.



सोलन. हिमाचल प्रदेश के सोलन जिसें में भीषण अग्निकांड हुआ है. यहां पर कई सिलेंडर फटने से अर्की के निचले बाजार में आग लगी है. अब तक एक सात साल के बच्चे की जिंदा जलने से मौत हो गई है, जबकि 8-9 लोग लापता बताए जा रहे हैं. सात साल के बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. फिलहाल, राहत और बचाव का काम चल रहा है. अस्पतालों को भी अलर्ट भेजा गया है.

अर्की से कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी ने बताया कि रात को दो-ढाई बजे के करीब यह आग लगी थी औऱ अब तक एक बच्चे की मौत हुई है. बिहार का यह प्रवासी बच्चा है. मौके पर एसडीआरफ की टीमों को भी बुलाया गया है.

जानकारी के अनुसार, अर्की के निचले मेन बाजार में बीती रात को आग लग गई. चंद ही पलों में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और एक के बाद एक कई दुकानें धू-धू कर जलकर राख हो गईं. आगजनी के बीच कई सिलेंडर भी फटे और बाजार में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत प्रशासन और दमकल विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने की जद्दोजहद शुरू कर दी, लेकिन लगातार हो रहे ब्लास्ट के चलते दमकल कर्मियों को भी भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.  इस भीषण अग्निकांड में करोड़ों रुपये की संपत्ति के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.




अब तक की चर्चाओं और मिली जानकारी के अनुसार, बाजार में एक घर में एक नेपाली मूल का परिवार रात को कमरे में जलती अंगीठी के साथ सोया था और यहीं से आग लगी. हालांकि, जांच के बाद ही असली कारणों का पता चल पाएगा. अर्की से विधायक संजय अस्वस्थी ने बताया कि आग पर तो काबू पा लिया गया है. उन्होंने बताया कि 15 मकान जलकर राख हो गए हैं.

हिमाचल के अर्की में भीषण अग्निकांड, एक के बाद एक कई धमाके, बच्चे की मौत, 8-9 लोगों के मलबे में दबने की आशंका हिमाचल के अर्की में भीषण अग्निकांड, एक के बाद एक कई धमाके, बच्चे की मौत, 8-9 लोगों के मलबे में दबने की आशंका Reviewed by SBR on January 12, 2026 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.