SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

सरयांज में मेधावियों को बांटे इनाम

 


राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरयांज में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह हर्षोल्लास और उत्साहपूर्ण वातावरण में आयोजित किया गया। समारोह में विद्यालय की एसएमसी अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। प्रधानाचार्य प्रेमलाल नेगी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि जगदीश शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कड़ी मेहनतए अनुशासन और नैतिक मूल्यों को जीवन में अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने का आह्वान करते हुए कहा कि शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों की सराहना की तथा अभिभावकों से बच्चों के सर्वांगीण विकास में सक्रिय सहयोग देने की अपील की। साथ ही उन्होंने विद्यालय के विकास एवं शिक्षा के स्तर को और अधिक सुदृढ़ करने के लिए हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया।


समारोह के अंत में शैक्षणिकए खेल एवं अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों किरणए विभूति ठाकुरए जागृतिए प्रदीप चंदेलए समृद्धि वर्माए नक्ष कुमारए हिमांशुए यशिता सहित अन्य मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार प्राप्त कर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।इस अवसर पर पंचायत प्रधान रमेश ठाकुरए बीडीसी सदस्यए प्रवक्ता भीम सिंहए कृष्णा कोंडलए किरण बालाए अनूप शर्माए अमरए किशोर कुमारए अजय त्यागीए मंजीतए अध्यापक सुनील कुमारए जगदीश चंदए शर्मिलाए इशांत शर्माए मेहर चंदए केशव ठाकुरए अक्षयए निशाए नेक राम सहित अन्य स्टाफ सदस्य रोशनीए तृप्ताए संत रामए परस राम तथा बड़ी संख्या में अभिभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

सरयांज में मेधावियों को बांटे इनाम सरयांज में मेधावियों को बांटे इनाम Reviewed by SBR on January 02, 2026 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.