सोलन जिले में पशुपालन विभाग ने स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से पशु मित्रों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत जिले में कुल 37 पशु मित्रों के पद भरे जाएंगे। विभाग के अनुसार यह भर्ती अंशकालिक आधार पर की जाएगी, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिदिन चार से पांच घंटे कार्य करना होगा। इसके बदले सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय प्रदान किया जाएगा। पशुपालन विभाग ने जानकारी दी है कि आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 6 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। भरे हुए आवेदन पत्र कंडाघाट, धर्मपुर और नालागढ़ स्थित पशुपालन विभाग के कार्यालयों में जमा करवाए जा सकते हैं। भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास निर्धारित की गई है। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि चयन प्रक्रिया में उसी पंचायत के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी, जहां संबंधित पद सृजित किया गया है।
यह भर्ती सभी वर्गों के लिए खुली है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं को विशेष लाभ मिलने की संभावना है। चयन प्रक्रिया के तहत पात्र अभ्यर्थियों को फरवरी माह में शारीरिक परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा। इस परीक्षण में अभ्यर्थियों को 25 किलो वजन उठाकर 100 मीटर की दूरी एक मिनट के भीतर पूरी करनी होगी। इस शारीरिक परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थियों की योग्यता का आकलन किया जाएगा। भर्ती प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए पशु मित्र इंगेजमेंट कमेटी का गठन किया गया है, जिसकी अध्यक्षता संबंधित उपमंडल अधिकारी करेंगे। कमेटी में पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। उप निदेशक पशुपालन विभाग सोलन विवेक लाम्बा ने बताया कि चयन के बाद कमेटी अपनी सिफारिश उच्च विभाग को भेजेगी, जिसके आधार पर अंतिम नियुक्ति की जाएगी।
बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर
नाहन। जिला रोजगार अधिकारी देविन्द्र कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज ऑरो स्पिनिंग मिल्स बद्दी, जिला सोलन द्वारा हेल्पर और मशीन ऑपरेटर के 200 पद रोजगार कार्यालय के माध्यम से भरे जा रहे है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 19 जनवर, 2026 को उप रोजगार कार्यालय संगडाह व 20 जनवरी को उप रोजगार कार्यालय सराहां में प्रात: 11 बजे से आयोजित किए जाएगें। इन पदों के लिए आयु 18 वर्ष से 30 वर्ष तथा न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 5वीं से 12वीं रखी गई है। इच्छुक अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज जिसमें, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, स्थाई हिमाचली प्रमाणपत्र तथा 2 पासपोर्ट साइज फोटो सहित निर्धारित तिथियों में उपरोजगार कार्यालयों में कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते है।
Reviewed by SBR
on
January 16, 2026
Rating:

No comments:
Welcome TO SBR Group