SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

नशा तस्कर की 43 लाख की संपत्ति जब्त


 जिला पुलिस सोलन ने नशा तस्करी के आरोपी की करीब 43 लाख रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। आरोपी के पास से वर्ष 2018 में धर्मपुर पुलिस थाना के अंतर्गत चरस, अफीम व एक लाख रुपए की नकदी बरामद की गई थी। आरोपी फिलहाल जेल में है और वर्ष 2025 में भी उसके पास से कुनिहार थाना के अंतर्गत भारी मात्रा में चरस व अफीम बरामद की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22 अगस्त, 2018 को थाना धर्मपुर पुलिस ने आरोपी धनी राम निवासी जाडली, उम्र 62 वर्ष के कब्जे से 736 ग्राम चरस, 82 ग्राम अफीम और नकद 1,00,000 रुपए बरामद किए थे। आरोपी को गिरफ्तार किया गया था और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। जांच पूरी होने के बाद तीन अप्रैल, 2019 को आरोपपत्र माननीय अदालत में पेश किया गया है, जो अभी विचाराधीन है।


इस मामले की फाइनांशियल इन्वेस्टिगेशन के दौरान पाया गया कि धनी राम लंबे समय से नशा तस्करी के कारोबार में संलिप्त था जो लंबे समय से अपने इलाके के तस्करों, उपयोगकर्ताओं, युवाओं व ग्राहकों को चरस तथा अफीम जैसे नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहा था तथा अपने चुनिंदा ग्राहकों को योजनाबद्ध तरीके से चरस तथा अफीम की सप्लाई करता था। इसने ड्रग्स के अवैध कारोबार से अपने तथा अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर काफी अधिक संपत्ति अर्जित की। वर्ष 2018 के दौरान आरोपी धनी राम ने नशे के कारोबार की अवैध कमाई से अपने पुत्रों संजीव कुमार व नीलम कुमार के नाम दो गाडिय़ां और एक टिप्पर खरीदा था, जबकि आरोपी के पास कोई वैध व्यवसाय नहीं था। इस मामले में वित्तीय जांच के दौरान आरोपी और उसके सहयोगियों द्वारा अर्जित की गई संपत्ति कुल करीब 43 लाख रुपए को अब सीज कर दिया गया है।


कुनिहार थाना में मामला दर्ज

बता दें कि वर्तमान में आरोपी धनी राम 18 सितंबर, 2025 को कुनिहार थाना में दर्ज मामले में जेल में है। इस दौरान आरोपी से 1.622 किलोग्राम चरस और 1.624 किलोग्राम अफीम बरामद हुई थी।


एसपी के बोल

एसपी सोलन गौरव सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिला सोलन पुलिस निरंतर ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और नशा तस्करी को रोकने के लिए हर संभव कदम उठा रही है इनके सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। पिछले लगभग सवा साल में एनडीपीएस एक्ट के तहत वित्तीय जांच में सोलन पुलिस द्वारा 39 आरोपियों की 15.60 करोड़ रुपए से ज्यादा की चल और अचल संपत्ति जब्त की जा चुकी है।

नशा तस्कर की 43 लाख की संपत्ति जब्त नशा तस्कर की 43 लाख की संपत्ति जब्त Reviewed by SBR on January 03, 2026 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.