SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

Featured Posts

[opinion][feat1]

PM Modi says citizens are at centre of governance, sharing article by Defence Minister Rajnath Singh

January 26, 2026

 


Prime Minister Narendra Modi has said that citizens are at the centre of governance today. Sharing an article by Defence Minister Rajnath Singh in a social media post, Mr Modi noted that the republic is advancing social justice and enabling economic inclusion. The Prime Minister said that together, these efforts uphold the constitutional vision of a welfare-oriented democratic republic.

 

Mr Singh, in his article, reflected on the country’s journey under the leadership of Prime Minister Narendra Modi. The Minister highlighted the country’s journey as a People-First Republic, where democracy is not only ‘of the people’ and ‘by the people’, but also steadfastly ‘for the people’. 

PM Modi says citizens are at centre of governance, sharing article by Defence Minister Rajnath Singh PM Modi says citizens are at centre of governance, sharing article by Defence Minister Rajnath Singh Reviewed by SBR on January 26, 2026 Rating: 5

Republic Day: Grand dance tribute to Vande Mataram’s 150th year at Kartavya Path

January 26, 2026


 Thousands of artists came together along Kartavya Path during Republic Day celebrations this morning and performed a choreographed dance to the tune of the national song Vande Mataram, highlighting its 150th anniversary.

 

Around 2,500 artists representing different states and dressed in colourful attire showcased India’s rich cultural diversity through folk and classical forms. The theme of today’s Republic Parade was “Swatantrata Ka Mantra – Vande Mataram,” reflecting the song’s journey from the freedom movement to a symbol of national unity. 

Republic Day: Grand dance tribute to Vande Mataram’s 150th year at Kartavya Path Republic Day: Grand dance tribute to Vande Mataram’s 150th year at Kartavya Path Reviewed by SBR on January 26, 2026 Rating: 5

3rd T20 between India, New Zealand to be played in Guwahati today

January 25, 2026


 In Cricket, third Twenty20 match between India and New Zealand will be played at the ACA Stadium, Barsapara in Guwahati today. The match will starts at 7:00 PM. India lead the five-match series 2-0 and a win in this game will secure the series for India.

3rd T20 between India, New Zealand to be played in Guwahati today 3rd T20 between India, New Zealand to be played in Guwahati today Reviewed by SBR on January 25, 2026 Rating: 5

बर्फबारी ने छीना जेईई मेन्स का मौका, अभ्यर्थियों की एनटीए से दोबारा एग्जाम करवाने की मांग

January 25, 2026

 

प्रदेश में भारी बर्फबारी और खराब मौसम ने जेईई मेन्स परीक्षा देने जा रहे कई होनहार छात्रों के सपनों पर अस्थायी ब्रेक लगा दिया। दुर्गम इलाकों में सडक़ें बंद होने और परिवहन व्यवस्था ठप होने के कारण कई छात्र परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके। इससे छात्रों और उनके अभिभावकों में गहरी निराशा है। जेईई मेन्स परीक्षा का आयोजन 21, 22, 23, 24 और 28 जनवरी को किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार दोपहर तीन से छह बजे तक आयोजित परीक्षा में प्रदेश के कई छात्र शामिल नहीं हो सके। बर्फबारी के कारण बच्चों को शिमला से निकलना मुश्किल हो गया। बच्चों का घणाहट्टी स्थित संस्कृत कॉलेज में दूसरी शिफ्ट में जेईई परीक्षा थी, लेकिन बर्फबारी और रोड बंद होने के कारण छात्र परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच सके।



जेईई मेन्स की परीक्षा देने आए छात्र प्रियांशु नेगी (किन्नौर), सुजल नेगी (किन्नौर), प्रत्यूश ठाकुर (मंडी), स्नेहा मिश्रा (शिमला) का कहना है कि उन्होंने महीनों की कड़ी मेहनत से जेईई की तैयारी की थी, लेकिन प्राकृतिक आपदा जैसे हालातों के कारण वे परीक्षा केंद्र तक नहीं पहुंच पाए। कई छात्रों ने सुबह ही घर से निकलने की कोशिश की, लेकिन बर्फ और फिसलन के कारण रास्ते में ही लौटना पड़ा। वहीं, बसें और टैक्सियां भी बर्फबारी के चलते नहीं चल सकीं। छात्रों का कहना है कि जेईई जैसी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षा में एक मौका पूरे करियर की दिशा तय करता है। प्राकृतिक आपदा के कारण परीक्षा से वंचित होना उनके भविष्य के साथ अन्याय है। इन छात्रों ने उम्मीद जताई है कि एनटीए मानवीय और न्यायसंगत फैसला लेगी।


री-एग्जाम की बनाएं पॉलिसी


छात्रों और अभिभावकों का कहना है कि उनकी कोई गलती नहीं थी। पहाड़ी राज्य में मौसम की गंभीरता को देखते हुए परीक्षा आयोजक एजेंसी को विशेष व्यवस्था या वैकल्पिक तिथि की घोषणा करनी चाहिए। छात्रों ने मांग की है कि बर्फबारी से प्रभावित छात्रों के लिए दोबारा परीक्षा करवाई जाए। छात्रों का कहना है कि हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्यों में जनवरी महीने में बर्फबारी आम है। ऐसे में परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई जाए, मौसम प्रभावित छात्रों के लिए री-एग्जाम पॉलिसी बनाई जाए और विशेष परिस्थितियों में राहत प्रावधान लागू किए जाएं।

बर्फबारी ने छीना जेईई मेन्स का मौका, अभ्यर्थियों की एनटीए से दोबारा एग्जाम करवाने की मांग बर्फबारी ने छीना जेईई मेन्स का मौका, अभ्यर्थियों की एनटीए से दोबारा एग्जाम करवाने की मांग Reviewed by SBR on January 25, 2026 Rating: 5

मंडी की रसोई में खप गया चार हजार क्विंटल लूण

January 25, 2026

 


मंडी जिला में हर दिन जलते चूल्हे पर बनती दो जून की रोटी में चार हजार क्विंटल सरकारी नमक ही खप गया है। बीते दो महीनों के भीतर ही मंडी में 85 हजार क्विंटल आटा चट हो गया है। उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से वितरित हुए सरकारी राशन के आंकड़े तो यही बताते हैं कि इस समय अवधि के तहत पौने दस लाख लीटर तेल लोग हजम कर गए हैं। खाद्य विभाग के आंकड़े यह बता रहे हैं कि इस राशन का वितरण मंडी जिला में नबंवर और दिसंबर माह में किया गया है। मंडी जिला में कुल राशन कार्डधारक सवा तीन लोगों को यह राशन मुहैया करवाया गया है। उचित मूल्य दुकानों द्वारा 323950 राशन कार्ड धारकों को आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है।


यह वितरण एपीएलए बीपीएलए अंत्योदय अन्न योजना तथा प्राथमिक गृहस्थियां योजना के तहत किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नवम्बर 2025 तथा दिसंबर 2025 के दौरान विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 84990 क्विंटल आटा, 54493 क्विंटल चावल, 10915 क्विंटल दालें, 8162 क्विंटल चीनी, 981639 लीटर खाद्य तेल तथा 4018.41 क्विंटल नमक वितरित किया गया। जिला मंडी में खाद्य आपूर्ति निगम के 19 गोदामों के माध्यम से 855 उचित मूल्य की दुकानों से सरकारी राशन का वितरण होता है। इस दौरान आटा, चावल, दालें, चीनी, तेल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है। उचित मूल्य दुकानों द्वारा 323950 राशन कार्ड धारकों को राशन वितरित किया जा रहा है।


निरीक्षण में पाई अनियमितताएं, वसूला जुर्माना

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा नवम्बर 2025 से दिसंबर 2025 के दौरान विभिन्न नियंत्रण आदेशों के तहत कुल 1039 निरीक्षण किए गए। निरीक्षणों के दौरान पाई गई अनियमितताओं पर इस अवधि में कुल 10400 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्होंने खाद्यान्नों की गुणवत्ता बनाए रखने के लिए नियमित निरीक्षण एवं नमूने लेने के निर्देश भी दिए।


मंडी में राशन वितरण को खुलेंगी नई दुकानें

मंडी डीसी अर्पूव देवगन ने बताया कि राशन का वितरण सही से हो और उचित मुल्य की दुकानों पर लोगों को ज्यादा इंतजार ना करना पड़े इसके लिए कुछ नई दुकाने खोली जाएंगी।

मंडी की रसोई में खप गया चार हजार क्विंटल लूण मंडी की रसोई में खप गया चार हजार क्विंटल लूण Reviewed by SBR on January 25, 2026 Rating: 5

बर्फबारी से राजधानी पर्यटकों से हुई गुलजार

January 25, 2026

 


जिला में पर्यटक बढऩे से कारोबारियों के खिले चेहरे, पर्यटकों ने कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर टॉय ट्रेन से निहारी वादियां


बर्फबारी के बाद अब अन्य राज्यों से पर्यटकों ने शिमला का रुख करना शुरू कर दिया है। बर्फबारी के बाद अब पर्यटकों में शिमला पहुंचने की होड़ सी लग गई है। शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद शनिवार को शिमला के एंट्री प्वाइंट पर पर्यटक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। इस वीकेंड पर तीन छुट्टियों का पैकेज है। जिसमें भारी संख्या में पर्यटक शिमला का रुख कर रहे हैं। पर्यटक कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक से टॉय ट्रेन में सफर कर शिमला पहुंच रहे हैं। शनिवार को ट्रेन के शिमला पहुंचते ही पर्यटक हर तरफ बर्फ देखकर उत्साहित हो उठे। जिसका वीडियो खूब वायरल हो रही है। सैलानी ट्रेन से उतरते ही बर्फ में मस्ती करने लगे।


बर्फबारी के बाद इस वीकेंड शिमला एक बार फिर पर्यटकों से पैक हो गई है। चंडीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली सहित पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में सैलानी शिमला पहुंच रहे हैं। शनिवार को पर्यटक रिज, माल रोड और अन्य पर्यटक स्थलों पर मौज-मस्ती करते नजर आए। दिन के समय रिज पर जमी बर्फ में पर्यटक खेलते और फोटो खीचवाते नजर आए। पर्यटकों की भारी संख्या में पहुंचने से पर्यटन कारोबारी के चेहरे खिल उठे है। बर्फबारी के बाद अचानक बढ़ी भीड़ से होटल बुकिंग में इजाफा हुआ है। शहर के होटलों में ऑक्यूपेंसी 60 से 65 प्रतिशत तक पहुंच गई है।


होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ी

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष प्रिंस कुकरेजा ने बताया कि बीते दो हफ्तों से होटल पूरी तरह खाली चल रहे हैं। इस वीकेंड पर पर्यटकों के आने से होटलों में ऑक्यूपेंसी बढ़ी है। शुक्रवार को हुई बर्फबारी के बाद अब शिमला में पर्यटकों की संख्या बढ़ी है। शुक्रवार को 60 से 65 के प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही और आने वाले दिनों में ऑक्यूपेंसी और बढऩे की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के बाद शिमला में अब आक्यूपेंसी बढऩी शुरू हो गई है। वहीं दूसरी ओर से एडवांस बुकिंग में भी अचानक उछाल आया है।

बर्फबारी से राजधानी पर्यटकों से हुई गुलजार बर्फबारी से राजधानी पर्यटकों से हुई गुलजार Reviewed by SBR on January 25, 2026 Rating: 5

Full Statehood Day : परागपुर से आज सौगातें देंगे CM, महिलाओं को 1500, कर्मचारियों को DA की आस

January 25, 2026


 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू कांगड़ा जिला के परागपुर से पूर्ण राज्यत्व दिवस के राज्यस्तरीय समारोह को संबोधित करेंगे। वह इस अवसर का इस्तेमाल नई घोषणा को लेकर भी कर सकते हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री मनाली और सुलाह विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान पहली अप्रैल से महिलाओं को 1500 रुपए देने की घोषणा कर चुके हैं। यह घोषणा पूरे प्रदेश के लिए एक साथ कब होगी? इसका इंतजार अभी महिलाओं को है। दूसरी तरफ राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अपने महंगाई भत्ते और पिछले वेतन आयोग के एरियर का फिक्र है। मुख्यमंत्री इसके बाद विधानसभा के बजट सत्र में जा रहे हैं। इसलिए नए बजट से पहले क्या कोई बड़ी घोषणा पूर्ण राज्यत्व दिवस के मंच से हो सकती है? इसका इंतजार सबको है। स्टेट हुड डे के इस कार्यक्रम के लिए खराब मौसम को देखते हुए मुख्यमंत्री शिमला से बाई रोड रवाना हो गए हैं।


रात को नादौन में रुकने के बाद सुबह वह परागपुर में होंगे और इसके बाद शिमला लौट आएंगे, क्योंकि गणतंत्र दिवस का राज्य स्तरीय समारोह ऐतिहासिक रिज मैदान पर है। कांगड़ा के लिए शिमला से रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हिमाचल प्रदेश के 56वें पूर्ण राज्यत्व दिवस के पावन अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण राज्यत्व दिवस हिमाचल प्रदेश की गौरवशाली यात्रा, ऐतिहासिक संघर्षों और जन एकजुटता का जीवंत प्रतीक है। यह दिवस हमें अपने स्वर्णिम अतीत से प्रेरणा लेने तथा प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए नए संकल्प अपनाने का अवसर प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेतृत्व का सम्मान व्यक्त करते हुए ‘हिमाचल के शिल्पकार’ डॉ. वाईएस परमार सहित उन सभी महान विभूतियों को याद किया, जिनकी दूरदृष्टि, त्याग और अथक प्रयासों से प्रदेश ने देशभर में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित की। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे ‘हरित एवं समृद्ध हिमाचल’ के निर्माण में सक्रिय सहभागिता निभाएं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जनसहयोग, पारदर्शी प्रशासन और जनकल्याणकारी नीतियों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा और राष्ट्र निर्माण में सशक्त योगदान देगा।


मुख्यमंत्री ने किया याद इंदिरा गांधी का योगदान

मुख्यमंत्री ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अविस्मरणीय योगदान को भी स्मरण करते हुए कहा कि 25 जनवरी, 1971 को शिमला के ऐतिहासिक रिज पर भारी हिमपात के बीच हिमाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा दिए जाने की घोषणा प्रदेश के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में अंकित है। प्रदेश के भविष्य की दिशा पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार मिशन मोड में कार्य करते हुए प्रदेश की आर्थिक संरचना को सुदृढ़ करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को पूर्णत: आत्मनिर्भर राज्य बनाने का स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा दीर्घकालिक दृष्टिकोण के अंतर्गत प्रदेश को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने की दिशा में ठोस एवं परिणामोन्मुखी कदम उठाए जा रहे हैं।

Full Statehood Day : परागपुर से आज सौगातें देंगे CM, महिलाओं को 1500, कर्मचारियों को DA की आस Full Statehood Day : परागपुर से आज सौगातें देंगे CM, महिलाओं को 1500, कर्मचारियों को DA की आस Reviewed by SBR on January 25, 2026 Rating: 5
Powered by Blogger.