SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

Bilaspur News : नौकरी : बिलासपुर आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 12 को

 


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आईटीआई) संस्थान बिलासपुर के युवाओं को रोजगार का सुनहरा अवसर मिलने जा रहा है। भारत की अग्रणी कार निर्माता मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी गुजरात प्लांट के लिए 12 जनवरी को कैंपस इंटरव्यू लेगी। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य इंजीनियर ओंकार सिंह ने बताया कि कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है और इसकी अवधि 12 महीनों की होगी। उन्होंने बताया कि भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 से 26 वर्ष होनी चाहिए।


आईटीआई पास (एनसीवीटी/ एससीवीटी) दसवीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए और आईटीआई में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए। अभ्यर्थी वर्ष 2020 से 2025 के बीच आईटीआई पास हुआ होना चाहिए। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी फिटर, डीज़ल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक्स, वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, वैल्डर, प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर, सीओई (ऑटोमोबाइल), ट्रैक्टर मैकेनिक, पेंटर जनरल, टूल एंड डाई मेकर और शीट मैटल ट्रेड में पास हुआ होना चाहिए। कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 25300 देगी।


भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं के 11 पद


बिलासपुर। बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त 11 पदों को भरा जाना है, जिनमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 2 तथा सहायिकाओं के 9 पद शामिल है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के देलग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद, नगर परिषद बिलासपुर के निहाल-1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी एक पद भरा जाना है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बिलासपुर वार्ड नंबर-8 व लखनपुर में, ग्राम पंचायत नौणी के आंगनबाड़ी केंद्र साईं फरडीया, ग्राम पंचायत कोठीपुरा के आंगनबाड़ी केन्द्र न्यायी सारली, ग्राम पंचायत कोटला के कोटला, ग्राम पंचायत सिकरोहा के साईं नोडवा, घ्याल पंचायत के घ्याल-2, छकोह पंचायत के समोग-कनेता तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के बघड़ आंगनबाड़ी केन्द्र में आंगनबाड़ी सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाएगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के इन पदों के लिए प्रार्थी संबंधित आंगनबाड़ी केन्द्र द्वारा लाभांवित सर्वेक्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक ना हो एवं इस संबंध में आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दंडाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी 15 जनवरी सांय पांच बजे तक अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 जनवरी को प्रात: 10 बजे एसडीएम कार्यालय सदर में लिया जाएगा।

Bilaspur News : नौकरी : बिलासपुर आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 12 को Bilaspur News : नौकरी : बिलासपुर आईटीआई में कैंपस इंटरव्यू 12 को Reviewed by SBR on January 05, 2026 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.