SBR Industrial Development Pvt. Ltd.

Truck Tyres & Rubber Material Trading

📞 9882948007

Call Now

लेडी गवर्नर ने मरीजों को दी राहत सामग्री

 

हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष एवं लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल ने सोमवार को मानसिक स्वास्थ्य और पुनर्वास अस्पताल, शिमला का दौरा किया। उनके साथ अनुभाग की सदस्याओं द्वारा अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को गर्म जुराब, टोपियां और बिस्कुट एवं जूस वितरित किया। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास के सहायक सचिव डाक्टर संजीव कुमार ने दी। उन्होने कहा कि लेडी गवर्नर जानकी शुक्ल के निर्देशनुसार अनुभाग की सदस्याओं द्वारा समय-समय पर अस्पतालों के दौरे और अन्य सामाजिक गतिविधियां की जाती हैं। इस कार्यक्रम में रेडक्रास राष्ट्रीय प्रबंध समिति की सदस्या डाक्टर साधना ठाकुर ने भी भाग लिया।


इस मौके पर जानकी शुक्ल ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास अस्पताल कल्याण अनुभाग द्वारा की जाने वाली इस तरह की गतिविधि सराहनीय है। डाक्टर साधना ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रास द्वारा समय-समय पर इस तरह के किये जाने वाले कार्यक्रमों से अस्पताल में रह रहे मरीजों के साथ एक आत्मीयता का भाव पैदा हो गया है जिससे उनकी समस्याओं को समझ कर उनको दूर करने की कोशिश की जाती हैं। इस कार्यक्रम में अस्पताल कल्याण अनुभाग से डाक्टर किम्मी सूद, शशि सूद, सुविधा, ऋतु दीप, राजेश जोशी, मीरा, नीलम वीज़, सरोज भारद्वाज, ममता मोक्टा आदि उपस्थित रहे।

लेडी गवर्नर ने मरीजों को दी राहत सामग्री लेडी गवर्नर ने मरीजों को दी राहत सामग्री Reviewed by SBR on December 30, 2025 Rating: 5

No comments:

Welcome TO SBR Group

Powered by Blogger.