शुक्रवार 5 सितंबर को देश के कई राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहेगी। इस दिन बैंक में ऑफलाइन कामकाज नहीं होगा। छुट्टी की वजह अलग-अलग राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहार हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के कैलेंडर के अनुसार 5 सितंबर को ईद-ए-मिलाद और थिरुवोनम के मौके पर कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। ईद-ए-मिलाद पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जबकि थिरुवोनम केरल में ओणम के अगले दिन मनाया जाने वाला त्योहार है।
किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे?
5 सितंबर को गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, तेलंगाना, मणिपुर, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, केरल, नई दिल्ली, झारखंड और आंध्र प्रदेश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी।
डिजिटल सेवाओं का विकल्प
बैंक की छुट्टी होने पर ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग, ATM और UPI जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं। इन माध्यमों से बैलेंस चेक करना, पैसे ट्रांसफर करना (NEFT, RTGS, IMPS, UPI), बिल भुगतान, EMI भरना, फिक्स्ड या रेकरिंग डिपॉजिट खोलना-बंद करना, डेबिट/क्रेडिट कार्ड ब्लॉक करना, चेक बुक और स्टेटमेंट मंगवाना जैसे काम किए जा सकते हैं।
किन कामों के लिए बैंक जाना जरूरी
कुछ सेवाओं के लिए ग्राहकों को बैंक शाखा जाना ही होगा। इनमें शामिल हैं:
ज्यादा कैश जमा या निकालना
डिमांड ड्राफ्ट बनवाना
लॉकर एक्सेस करना
सिग्नेचर या KYC अपडेट (जब असली दस्तावेज देने हों)
अकाउंट या लोन बंद करना
मृतक के अकाउंट का क्लेम सेटलमेंट
लोन का वितरण या फोरक्लोजर
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर/ईमेल अपडेट करना
0 Comments
Welcome TO SBR Group